ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर मिला शव; धर्मपुर स्टेशन के पास हुआ हादसा, पढ़े पूरी खबर..

full7112
Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। हादसा सोलन में धर्मपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना देर रात की है।

मृतक की पहचान जोगिंद्र सिंह उम्र 32 साल पुत्र चैन सिंह निवासी धर्मपुर तहसील कसौली के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस ने सारी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया है। लेकिन पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि युवक इतनी रात को रेलवे ट्रैक के पास क्या कर रहा था। 

रेलवे पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जो मृतक का ही था। इसी मोबाइल फोन के जरिए पुलिस ने युवक के घरवालों से संपर्क किया और उन्हें घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि मृतक का पूरा शरीर ट्रेन के नीचे आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था।

About The Author

You may have missed