राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद, जाखू में घर से उड़ा ले गए लाखों की ज्वेलरी व नकदी

full7114
Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, राजधानी में चोरों के हौंसले बुलंद है। शहर के पॉश इलाके जाखू में बीते कल दोपहर को चोरों ने घर का ताला तोड़ कर सोने चांदी के जेवरात समेत, नगदी उड़ा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

भीष्म देव जस्टा निवासी देव भवन लोवर जाखु शिमला ने बताया कि वह अपने गांव कोटखाई गए थे उनकी बेटी भी ड्राइविंग सीखने गई थी। जब वह घर वापस आई तो उसने देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।

बेटी ने उन्हें चोरी की सूचना दी जिसके बाद वह शिमला आये। उन्होंने बताया कि चोरों ने घर से सोने के जेवरात करीब 10 तोला, डायमंड सेट , व चांदी के गिलास करीब 25 तोला व 18000 की नकदी सहित कुल मिलाकर 5 से 6 लाख पर चोर हाथ साफ कर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

About The Author

You may have missed