माँ श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में “जय माता दी” बोल हवन कुंड में कूदा श्रद्धालु, पूरी तरह झुलसा, पढ़े पूरी खबर..

IMG_20211013_194444
Spread the love

माँ श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में “जय माता दी” बोल हवन कुंड में कूदा श्रद्धालु, पूरी तरह झुलसा, पढ़े पूरी खबर..

कांगड़ा : पहाड़ी खेती, समाचार, नवरात्र की अष्टमी के मौके पर बुधवार को श्री शक्तिपीठ माता श्री ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में हवन कुंड में एक श्रद्धालु ने छलांग लगा दी। इसके बाद अन्य श्रद्धालुओं व मंदिर के पुजारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक अष्टमी के कारण शक्तिपीठ माता श्री ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हवन कुंड में हवन में बारी बारी आहुति डाल रहे थे।

इसी दौरान शाम करीब चार बजे हवन कुंड में आहुति डालते ही एक श्रद्धालु ने छलांग लगा दी। मौजूद मंदिर के कर्मचारियों व पुजारियों ने उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया श्रद्धालु कहां से आया, इस बारे जानकारी नहीं है। लोगों की माने तो हवन कुंड के पास जब वो पहुंचा तो “जय माता दी” करते हुए हवन कुंड में कूद गया।

इस घटना में उसके काफी झुलसने की भी खबर है। मंदिर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालु कांगड़ा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये बात जांच में ही साफ़ होगी कि वास्तव में हुआ क्या ?

About The Author

You may have missed