मोहम्मद रफीक ने ली हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायधीश की शपथ, 5 साल से अधिक समय से लंबित मामलों का निपटारा होगी प्रथमिकता

मोहम्मद रफीक ने ली हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायधीश की शपथ, 5 साल से अधिक समय से लंबित मामलों का निपटारा होगी प्रथमिकता..
शिमलाः पहाड़ी खेती, समाचार, मोहम्मद रफीक ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली है। राज्यपाल राजेंद्र विश्व नाथ आर्लेकर ने उन्हें राजभवन में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोहमद रफीक इससे पहले मध्यप्रदेश हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। मुख्य न्यायधीश के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री सुरेश भारद्वाज मौजूद रहे।
मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ लेने के बाद मोहम्मद रफीक ने बताया कि उनकी प्रथमिकता 5 साल से अधिक समय से पेंडिंग केस को निपटारा करने को होगी। उन्होंने बताया कि वह पहले एमपी ओर राज्यस्थान में कार्य कर चुके हैं। जहाँ काफी समानता थी।
हिमाचल पहाड़ी राज्य है यहां के लोग शांत स्वभाव के हैं। यहाँ ज्यादा मामले नही होंगे। उन्होंने बताया कि हाइकोर्ट में लगभग 78 हजार मामले लंबित है जो कि अन्य राज्यों की तुलना में कम है।
About The Author
