बारिश का कहर: केरल में मची तबाही के हालात बयां कर रहे ये वीडियो….

IMG_20211018_153812
Spread the love

केरल :  पहाड़ी खेती, समाचार, केरल में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आई हुई है, जिसने भयावह हालात पैदा कर दिए हैं।भारी बारिश की वजह से सड़कें, नदियां पानी से लबालब भरी हुई हैं। जहां एक तरफ कारें पानी में तैरती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ नदी किनारे मौजूद घर धराशायी होकर पानी में समा रहे हैं।

इतना ही नहीं केरल की इस जानलेवा बारिश ने अबतक 26 जिंदगियों को लील लिया है। केरल से जो ताजा तस्वीरें आई हैं वे भी दिल को तसल्ली देने वाली नहीं हैं।

अब भी तिरुवल्ला में घर डूबे हुए हैं। लोग इन्हें छोड़कर सुरक्षित जगह जाने को मजबूर हो गए हैं। केरल में बारिश प्रभावित जिलों में आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी है। राहत बचाव कार्य भी चल रहा है।बीती रात भी वहां रुक-रुककर कई इलाकों में बारिश हुई। आज पटनमथीटा के निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका है। वहां NDRF की टीमें तैनात की गई हैं। जानकारी के मुताबिक, पंबा नदी पर बने Kakki बांध के गेट खोले जाएंगे। बांध से आने वाला पानी निचले इलाकों को प्रभावित कर सकता है जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है।

केरल में पहले ही कोरोना की मार सबसे ज्यादा पड़ी है, अब भारी बारिश ने लोगों के दुख को और बढ़ा दिया है।

इस बीच कई डरावने वीडियो भी सामने आए हैं। किसी में गाड़ियां पानी में तैरती दिख रही हैं। वहीं कोट्टायम के मुंडकायम से भी एक वीडियो सामने आया। वहां भारी बारिश के बाद नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी वहां मौजूद एक घर को ही बहाकर ले गया। कुछ और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसमें पेड़ के पेड़ पानी के भारी प्रेशर से कट गए हैं और नदी में बहते दिख रहे हैं।

एक्सपर्ट का कहना है कि केरल में छोटे बादल फटने की घटनाओं की वजह से बाढ़ आई और भूस्खलन हुआ है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, वायुमंडलीय विज्ञान विभाग (सीयूएसएटी) के वैज्ञानिक एस अभिलाष ने इडुक्की और कोट्टायम जिलों के सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में दो घंटे में 5 सेमी से अधिक बारिश होने का हवाला देते हुए कहा कि यह एक प्रकार से छोटे बादल फटने की घटना है।

दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित केरल के लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगा।

About The Author

You may have missed