पीएचडी दाखिलों में अध्यापकों के बच्चों को बिना नेट, जेआरएफ के प्रवेश के खिलाफ एबीवीपी का हल्ला -बोल

full7149
Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी दाखिले में विश्वविद्यालय अध्यापकों के बच्चों को बिना नेट/जेआरएफ व प्रवेश परीक्षा के दाखिला देना के निर्णय का विरोध कर रही है।अभाविप ने इसके खिलाफ आज विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया व इस निर्णय को वापिस लेने की मांग की।

एबीवीपी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई सचिव आकाश नेगी ने बताया किविश्वविद्यालय के द्वारा अध्यापकों के बच्चों को पीएचडी दाखिलों में अनुचित तवज्जो देना आम छात्रों के साथ धोखा है और संविधान के अंतर्गत समानता के अधिकार के विरुद्ध भी है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां आम छात्र सुविधाओं के अभाव में संघर्ष करते हुए , किराए के कमरों में रहकर नेट/जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं बावजूद इसके वो पीएचडी में कम सीटों के चलते दाखिला लेने से वंचित रह जाते हैं।

उन्होंने कहा कि बिना नेट/ जेआरएफ व प्रवेश परीक्षा के दाखिला देना आम छात्र के साथ धोखा है। संविधान के समानता के अधिकार के विरुद्ध भी है , साथ ही साथ यह फैसला यूजीसी के नियमों की भी सरेआम धज्जियां उड़ा रहा है।

एक तरफ जहां छात्र हित के विरुद्ध फैसला लेना हो तो विश्वविद्यालय इन्हीं नियमों व कानूनों का हवाला देता है किंतु जब बात अपने लाडलों को दाखिले देने की आती है तो इन्हीं नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाता है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय वापिस लिया जाना चाहिए।

About The Author

You may have missed