हिमाचल उपचुनाव: मतदान से तीन दिन पहले थम जाएगा प्रचार, निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार की अवधि प्रतिदिन 10 से 7 बजे तक की, पढ़े पूरी खबर..

IMG_20211020_085906
Spread the love

हिमाचल उपचुनाव: मतदान से तीन दिन पहले थम जाएगा प्रचार, निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार की अवधि प्रतिदिन 10 से 7 बजे तक की, पढ़े पूरी खबर..

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार, भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार के उपचुनाव में प्रचार के थमने की तारीख में बदलाव कर दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश, सी. पालरासु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों के दृष्टिगत उप-निर्वाचन-2021 के दौरान चुनाव प्रचार की अवधि सीमित की है।

उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशों के अनुसार इन उप-चुनावों के दौरान चुनाव प्रचार की अवधि प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे से सायंकाल 7.00 बजे तक निर्धारित की गई है। इसी प्रकार मौन की अवधि (साइलेंस पीरियड) मतदान समाप्त होने की तिथि से 2 दिन पूर्व से बढ़ाकर 3 दिन पूर्व की गई है, जो कि 27 अक्तूबर, 2021 सायं 6.00 बजे के बाद शुरू हो जाएगी।

उन्होंने मंडी लोकसभा तथा फतेहपुर, जुब्बल-कोटखाई और अर्की विधानसभा क्षेत्रों के उप-निर्वाचन में भाग ले रहे सभी प्रत्याशियों तथा राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार से संबंधित इन दिशा-निर्देशों की अनुपालना का आग्रह किया है।

About The Author

You may have missed