हिमाचल उपचुनाव में सत्ताधारी दल को पड़ेगी महंगाई की मार, महंगाई और बेरोजगारी बना बड़ा मुद्दा, पढ़े पूरी खबर..

Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार, मंडी संसदीय उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज देश मे महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। महंगाई ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बेरोजगारी का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। बेरोजगारी से युवा परेशान हैं। सरकार लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज किए हुए हैं।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस उपचुनाव में महंगाई ही सबसे बड़ा मुद्दा है और महंगाई से पूरी जनता परेशान है। इस उपचुनाव में महंगाई से त्रस्त जनता बीजेपी के खिलाफ अपना मतदान करेगी। प्रतिभा सिंह ने बुधवार को मंडी सदर के बीर, भरगांव, गोखड़ा, पक्का परूआ व सुहड़ा महल्ला में सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान सदर से कांग्रेस नेता एवं पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा और कांग्रेस नेत्री व विस चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी रही चंपा ठाकुर भी साथ रही।

प्रतिभा सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा की मोदी सरकार मंहगाई के नाम पर वोट लेकर सत्ता में आई थी, लेकिन आज देश में मंहगाई से बुरा हाल है। मंहगाई को रोकने की बजाए मोदी सरकार की नीतियों ने इसे और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को बड़े बड़े पुंजीपतियों के साथ गठजोड़ है और इन पूंजीपत्तियों को लाभ देने के लिए सरकार मंहगाई बढ़ा रही है, लेकिन अब जनता जाग चुकी है।

इस उप चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता मंहगाई के नाम पर भाजपा के खिलाफ मतदान करेगी और मोदी सरकार की आंखे खोलेगी। इससे पूर्व इस क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ चुके आश्रय शर्मा ने भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रतिभा सिंह को भारी बहुमत से जिताने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम व वीरभद्र सिंह का इस क्षेत्र के विकास में अहम योगदान रहा है इसलिए प्रतिभा सिंह को भारी बहुमत से जिताने की जिम्मेवारी उनकी है। इस दौरान विपक्ष के नेता मुकेश अग्रिहोत्री भी प्रतिभा सिंह के साथ रहे।

You may have missed