राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला में एड्स/एचआईवी एवं क्षय रोग जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2021-10-27 at 5.12.55 PM
Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार, राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला में आज रैड रिबन क्लब के अंतर्गत एड्स/एचआईवी एवं क्षय रोग जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
  जिला एड्स नियंत्रक अधिकारी डाॅॅ. राकेश भारद्वाज व कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. दलीप शर्मा की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित करके किया गया।  


मुख्यातिथि ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को एड्स व क्षय रोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में लगभग 35 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा टीवी के ऊपर एक-एक मिनट के वीडियो प्रस्तुत किए, जिसमें प्रथम स्थान प्रांशु आदित्य, द्वितीय स्थान नितेश मेहता व तृतीय स्थान कृतिका ने ग्रहण किया।

इस अवसर पर सौ से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में रैड रिबन की संयोजिका प्रो. अनुप्रिया शर्मा व अन्य सदस्य प्रो. सुनीता शर्मा, डाॅ. दीप शीखा, डाॅ. शालिनी, डाॅ. भूपेन्द्र डोगर, डाॅ. मस्त राम, डाॅ. नीतिका, डाॅ. अंजु ठाकुर, प्रो. मनीला व डाॅ. रीना डोगर उपस्थित थे।

About The Author

You may have missed