सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

DPR (1)
Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार,

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा विभाग के अधिकारियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हो गई। कार्यशाला का समापन विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को संचार के विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया।


उन्होंने कहा कि वतर्मान समय सोशल मीडिया का है और हम सब को सोशल मीडिया का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुंचाने के प्रयास करने चाहिए।


कार्यशाला के तीसरे दिन सहायक नियंत्रक वित्त एवं लेखा भारत भूषण ने अधिकारियों को कंडक्ट रूल्ज, लीव, रूल्ज वित्त संबंधी कार्यों को करने के लिए उपयुक्त प्रक्रिया का पालन करने सम्बंधी जानकारी दी।   


इस अवसर पर रविन्द्र मखैक ने सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे फेसबुक, ट्वीटर, यू-टयूब, इंस्टाग्राम आदि का समुचित उपयोग करने और इन माध्यमों से जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के बारे में अवगत करवाया।


विभाग के संयुक्त निदेशक प्रदीप कंवर ने कार्यशाला में प्रैस नोट, खंडन और स्पष्टीकरण लेखन आदि की जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क आरती गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

You may have missed