देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी ने किया लोकसभा के उपचुनाव में 18वी बार मतदान

Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार, 104 वर्षीय देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी ने एक बार फिर चुनाव में भाग लेते हुए मंडी लोकसभा के उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कल्पा में 12 बजकर 40 पर बूथ नंबर 51 के आदर्श के मतदान केंद्र 02 पर पहुँचे व ठीक 1 बजकर 4 मिनट पर अपना लोकसभा के उपचुनाव का 18वी बार मताधिकार का प्रयोग किया ।

देखें वीडियो:

श्याम सरन नेगी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में मंडी लोकसभा के 18वें उपचुनाव में मतदान के साथ इसी तरह आज 33वी बार अपना मत का प्रयोग किया। 

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन व एसपी किन्नौर अशोक रतन सहित प्रशासन एवं स्थानीय लोगों द्वारा रेड कार्पेट बिछाकर, किन्नौरी पारंपरिक वेशभूषा में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ किन्नौरी टोपी व मफलर पहनाकर श्याम सरन नेगी का भव्य स्वागत किया ।

You may have missed