हिमाचल उपचुनाव : प्रदेश में 66.91 प्रतिशत मतदान हुआ, जानें कहां हुई सबसे ज्यादा और कम वोटिंग, पढ़े पूरी खबर

full7305
Spread the love

हिमाचल प्रदेश में एक संसदीय सीट और तीन विधानसभा सीटों के लिए आठ जिलों के 20 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में 66.91 फीसदी मतदान हुआ।जानें कहां हुई सबसे ज्यादा और कम वोटिंग, पढ़े विस्तार से..

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार,हिमाचल प्रदेश में 30 अक्तूबर को एक संसदीय सीट और 3 विधानसभा सीटों के लिए 8 जिलों के 20 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में 66.91 फीसदी मतदान हुआ। मतदाताओं ने देर शाम तक वोट डाले। मंडी संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 57.73 फीसदी लोगों ने मतदान किया। हालांकि इसी सीट के अंतर्गत आते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज में सबसे ज्यादा 70.34 फीसदी लोगों ने वोट डाले।

वहीं हिमाचल विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्र जुब्बल कोटखाई सीट के लिए सबसे ज्यादा 78.69 फीसदी लोगों ने वोट दिए। अर्की विधानसभा में 64.97 और फतेहपुर विधानसभा में 66.20 फीसदी मतदान हुआ। सभी जगह 2017 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव से काफी कम संख्या में मतदाता घरों से बाहर निकले। मतदान के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद अब सियासी पंडितों ने क्षेत्रवार हुए मतदान के आधार पर परिणामों का आंकलन शुरू कर दिया है। उनका मानना है कि उपचुनाव मौजूदा सरकार के राज में हुए हैं नतीजे ज्यादातर सरकार के पक्ष में हो सकते हैं।

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग में 100 फीसदी मतदान हुआ। 2019 के मंडी लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के दौरान लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। उस दौरान पूरे क्षेत्र में 73.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। इसी तरह 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी जुब्बल कोटखाई में 81.9 फीसदी, अर्की में 76.02 और फतेहपुर में 73.5 फीसदी मतदान हुआ था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासु ने बताया कि उप निर्वाचन के लिए डाले गए मतों की गिनती 2 नवंबर को पहले से निर्धारित मतगणना केंद्रों पर की जाएगी। 

मंडी लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान में सीएम का विधानसभा क्षेत्र सराज अव्वल रहा। सबसे ज्यादा वोटिंग मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में हुई, जहां 70.34 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। नाचन में 63.97, बल्ह में 60.58, रामपुर और द्रंग में 59.59-59.59, आनी में 59.18 और सुंदरनगर में 59.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, सरकाघाट में सबसे कम 46.72 फीसदी मतदान हुआ। 

About The Author

You may have missed