नई ऊर्जा व समर्पण के साथ कार्य करते हुए 2022 के विधानसभा चुनावों में करेंगे बेहतर प्रदर्शन – CM जयराम ठाकुर

ब्रिटेन: पहाड़ी खेती, समाचार,
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि वह प्रदेश की एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उप-चुनावों के नतीजों को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी बहुत कम अन्तर से मण्डी संसदीय क्षेत्र का उप-चुनाव हारी है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हम प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए भरसक प्रयास करेंगे तथा नई ऊर्जा व समर्पण के साथ कार्य करते हुए 2022 के विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री ने इन उप-चुनावों के सभी विजेता प्रत्याशियों को बधाई दी है।
About The Author
