म्यूजिक फेस्टिवल में एक-दूसरे को कुचलने लगे लोग, 8 की मौत, 11 को हार्ट अटैक

Spread the love

ह्यूस्टन :  पहाड़ी खेती, समाचार, अमेरिका के दक्षिण राज्य टेक्सास स्थित ह्यूस्टन में एस्ट्रोवर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल (Astroworld Music Festival) के दौरान कम से कम आठ लोगों की मौत और कई अन्य घायल हुए हैं ।

ह्यूस्टन के अग्निशमन विभाग के प्रमुख सैम्युएल पेन्या ने हताहत की संख्या की जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना रात करीब 9 बजे घटी, जब लोग स्टेज की तरफ आने के लिए एक-दूसरे को धकेलने लगे।

पेन्या ने कहा, ‘हमें शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि भीड़ स्टेज की ओर बढ़ी जा रही थी, इस कारण लोग एकदूसरे को कुचलने लगे। इस कारण वहां भगदड़ की स्थिति बन गई और कई लोगों को चोटें आईं। ’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि करीब 17 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से 11 लोगों में हृदयघात की शिकायत पाई गई।

उन्होंने कहा, ‘आज की घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने की पुष्ट जानकारी हमारे पास है।’ उन्होंने कहा कि मृतकों की चिकित्सीय जांच पूरी होने तक हम मौत के कारणों के बार में पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते।

पेन्या ने कहा कि रैपर ट्रैविस स्कॉट के एस्ट्रोवर्ल्ड फेस्टिवल में करीब 50,000 लोगों की भीड़ थी। ह्यूस्टन पुलिस ने कहा कि वे इतनी बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की वजहों की पड़ताल कर रहे हैं और इसके लिए म्यूजिक एरीना के वीडियो फुटेज की भी जांच कर रहे हैं।

पुलिस ने कहा, ‘यहां कुछ ही मिनटों में अचानक हमने कई लोगों पर जमीन पर पड़े देखा। ऐसा लगा कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। ’ उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद संगीत कार्यक्रम को रोक दिया गया।

एस्ट्रोवर्ल्ड अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट द्वारा बनाया गया एक संगीत समारोह है, जो कि 2018 में पहली बार शुरू किया गया था।

साभार: News 18, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed