लश्कर-ए-तैयबा: शिमला रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, हिमाचल में अलर्ट

Spread the love

शिमला :  पहाड़ी खेती, समाचार, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से अंबाला मंडल रेल प्रबंधन को धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें शिमला रेलवे स्टेशन के अलावा प्रदेश के प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की बात कही गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में मुख्य स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश पुलिस, सीआईडी के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और सभी संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

सूचना है कि धमकी भरे पत्र में 26 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच धमाके की बात लिखी गई है। धमकी भरा पत्र मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अंबाला को मिलने की बात सामने आई है। सूचना है कि धमकी भरे पत्र में 6 दिसंबर, 2021 को अंबाला के प्रमुख मंदिरों और गुरुद्वारों सहित हिमाचल प्रदेश के कई प्रमुख मंदिरों को भी उड़ाने की धमकी दी गई है।

पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए खुफिया एजेंसियां संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही हैं। इससे पहले भी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से कई धमकी भरे पत्र सामने आ चुके हैं।

You may have missed