T20 वर्ल्ड कप 2022, का शेड्यूल हुआ जारी, ऑस्ट्रेलिया के 7 मैदानों पर होंगे 45 मैच: जानें किस दिन होगा फाइनल मुकाबला…

Spread the love

शिमला :  पहाड़ी खेती, समाचार, T20 World Cup 2021 का बाजार ठंडा पड़ा नहीं कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 World Cup 2022 का भी शेड्यूल जारी हो गया है।

इस शेड्यूल के तहत आपको उस वर्ल्ड कप में खेले जाने वाले मुकाबलों की संख्या, स्टेडियम की संख्या के अलावा फाइनल और सेमीफाइनल को लेकर सारी जानकारी मिल जाएगी।

T20 वर्ल्ड कप 2021 में कुल 45 मैच खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के 7 मैदानों पर होंगे। जिन स्टेडियमों पर 45 मुकाबले होंगे उनमें एडिलेड ओवल, गाबा, कार्डिनिया पार्क, होबार्ट में बेलेरिव ओवल, पर्थ, MCG और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड शामिल है।

T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन अगले साल अक्टूबर नवंबर में होगा। ICC के इस टूर्नामेंट के 8वें संस्करण के सेमीफाइनल मुकाबले 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। जबकि 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड ओवल पर खेला जाएगा।

T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर 2022 को खेला जाएगा। ये फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी MCG पर होगा।

साभार: TV 9 भारतवर्ष, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed