हिमाचल की बेटी मिस ऋचा शर्मा ने जीता मिस हिमालय ग्लोबल का खिताब ….

नई दिल्ली: पहाड़ी खेती, समाचार, हिमाचल की बेटियां आज किसी से कम नहीं है। बालीवुड हो या फिर फेशन इंडस्ट्री का क्षेत्र हर जगह अपनी प्रतिभा का डंका बजा कर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।
बालीवुड प्रोडक्शन अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा नई दिल्ली करोल बाग में कंट्री फर्स्ट की थीम को लेकर मिस हिमालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मंडी हिमाचल की बेटी ने अपने सौंदर्य और प्रतिभा के दम पर दिल्ली में हिमाचल का नाम रोशन किया।
मंडी की ऋचा शर्मा ने इंटरनेशनल टाइटल मिस हिमालय ग्लोबल का खिताब जीता इससे पहले यह खिताब 2020-21 का इंटरनेशनल तिब्बत की माडल मिस मेटोक के नाम था देश की एकता और विकास की पक्षधर मिस ऋचा महात्मा गांधी और क्रांतिकारियों तथा भारत रत्न डा अंबेडकर को अपना रोल माडल मानती है क्योंकि महात्मा गांधी और क्रांतिकारियों ने हमें आजादी दिलाई है। डा. अंबेडकर ने ऐसा संविधान बनाया जिसमे महिलाओं को व्यापक अधिकार दिए। जिसके कारण महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कड़ी है।
मिस ऋचा शर्मा ने कहा कि हमें हमारे राष्ट्र नायकों का सम्मान करना चाहिए ।किसी भी व्यक्ति का कद इतना बड़ा नही है कि वह देश के महान नायकों की निंदा करे। इसलिए राष्ट्रपिता जो विश्व पूजनीय है उनके बारे अच्छे से पढ़ें , समझे और फिर उनका सम्मान करें । ऋचा शर्मा ने अंसल यूनिवर्सिटी गुरुग्राम से बीटेक की है। ऋचा के पिता का संजय शर्मा हिमाचल पुलिस में डीएसपी के पद कार्यरत थे। माता अर्थशास्त्र की प्रवक्ता हैं। ऋचा भविष्य में गरीब देशवासियों के उत्थान के लिए सामाजिक कार्य करना चाहती है । वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अमन गांधी को देना चाहती हैं।
साभार: जागरण, सोशल मीडिया नेटवर्क।
About The Author
