सरकारी नौकरी: HPPSC ने निकाली कुल 77 पदों पर भर्ती : जानें विस्तार से…

IMG_20211124_221925
Spread the love

(HPPSC) ने कुल 77 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती की अंतिम तारीख 21 दिसंबर है।

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार, हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने कुल 77 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती की अंतिम तारीख 21 दिसंबर है।

आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि तय तिथि के बाद किसी भी अभ्यर्थी के आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के 52 पदों व
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के 25 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके संबंध में विस्तृत विवरण इस प्रकार है।

इन पदों पर निकली है भर्ती

एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर: 52 पद
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी: 25 पद

ये है पेय स्केल
एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर: 10300-34800 रुपए प्रतिमाह
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी: 10300-34800 रुपए प्रतिमाह

उम्र की सीमा
एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर: 18 से 45 साल (आरक्षण मान्य)
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी: 18 से 35 साल (आरक्षण मान्य)
वहीं, उम्मीदावारों की आयु गणना एक जनवरी 2021 से की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
दोनों पदों के लिए लोक सेवा आयोग ने अलग अलग शैक्षणिक योग्यता रखी है। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन शुल्क
जनरल- 400
एससी/एसटी- ओबीसी: 100
महिला और दिव्यांग: निः शुल्क

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा। अभ्यर्थियों के स्कीनिंग और प्रिलिमिनरी परीक्षा के बाद पर्सनालिटी टेस्ट भी लिया जाएगा। बता दें कि ये सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। ये पद विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं।

वहीं आवेदन के लिए आप प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारी वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जा सकते हैं। एचपीपीएससी द्वारा अभ्यर्थियों को सावधानीपूर्वक आवेदन करने की सलाह दी गई है। साथ ही इस बार आवेदन ऑनलाइन मोड द्वारा ही स्वीकार किए जाएंगे।

नोट: वेबसाईट पर उपलब्ध विभिन्न लिंक और जानकारियां केवल पाठकों के सूचनार्थ हैं। हम ” पहाड़ी खेती ” वेबसाईट पर उपलब्ध तमाम जानकारी का अधिकारिक रूप से दावा या पुष्टि नहीं करते हैं।

About The Author

You may have missed