IPL: टाटा समूह होगा आईपीएल का मुख्य प्रायोजक, चीनी कम्पनी Vivo की लेगा जगह….

नई दिल्ली: । पहाड़ी खेती, समाचार ( 11, जनवरी )टाटा समूह अगले साल चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) की जगह आईपीएल का मुख्य प्रायोजक होगा।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने ये ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल के प्रायोजक में बदलाव को लेकर फैसला मंगलवार को लीग की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में लिया गया।

साल 2020 में भारत में चीन विरोधी लहर के बीच वीवो आईपीएल के मुख्य प्रायोजक से हट गया था। हालांकि 2021 में कंपनी ने फिर वापसी कर ली। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार वीवो ने आईपीएल-2022 से खुद को अलग करने का फैसला किया है।
VIVO और BCCI ने 2018 में IPL के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए 440 करोड़ रुपये का करार किया था। यह करार IPL-2023 के सीजन के बाद खत्म होना था। हालांकि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से पहले ही अलग होने का फैसला किया।
साभार: Lokmat News, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
