Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख टली, अब 20 फरवरी को होगा चुनाव….

IMG_20220117_145129
Spread the love

Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख टल गई है। अब 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. पहले चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को वोटिंग की तारीख तय की थी

नई दिल्ली: । पहाड़ी खेती, समाचार ( 17, जनवरी ) पंजाब में चुनाव की तारीख टाल दी गई है। अब 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। पहले चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को वोटिंग की तारीख तय की थी। इसके बाद रविदास जयंती को देखते हुए अलग-अलग राजनीतिक दलों ने चुनाव टालने की मांग की थी, उसको केंद्रीय चुनाव आयोग ने मान लिया है। वोटों की गिनती तय तारीख के मुताबिक, 10 मार्च को ही होगी।

About The Author

You may have missed