महंगाई अपडेट : हिमाचल में सपनों का घर बनाना भी हुआ मुश्किल, सीमेंट के दाम बढ़े, पढ़े पूरी खबर..

IMG_20220118_104725
Spread the love

महंगाई की मार चौतरफा पड़ रही है। पेट्रोल-डीजल और गैस से लेकर खाद्य सामग्री के साथ ही अब निर्माण सामग्री भी महंगी हो गई है। जिससे अब लोगों को घर बनाना और भी महंगा पड़ेगा। हिमाचल में सीमेंट से लेकर सभी निर्माण सामग्री के दामों में उछाल आया है। अब निर्माण करना पहले से ज्यादा महंगा हो गया है..

शिमला: । पहाड़ी खेती, समाचार ( 18, जनवरी )

हिमाचल प्रदेश में कोरोनाकाल में महंगाई का एक और झटका लोगों को लगा है। सीमेंट कंपनियों ने प्रदेशभर में सीमेंट के दामों में एकाएक बढ़ोतरी कर दी है। एसीसी, अल्ट्राटेक व अंबुजा सीमेंट के दाम 10 रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए गए हैं। दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ डाला गया है। ऐसे में नए आशियाने बना रहे लोगों का बजट एकाएक बढ़ गया है। प्रदेश में एसीसी सीमेंट के दाम पहले 410 से 415 रुपये प्रति बैग थे, जो अब 420 से 425 रुपये प्रति बैग हो गए हैं।

अंबुजा सीमेंट की बोरी पहले 415 रुपये में मिल रही थी, जो अब 425 रुपये में मिलेगी। अल्ट्राटेक सीमेंट प्रति बैग 405 से बढ़कर अब 415 रुपये हो गया है। सूत्रों के अनुसार 19 जनवरी से सीमेंट के दामों में 10 से 15 रुपये तक और बढ़ोतरी करने की तैयारी की जा रही है। सीमेंट के दामों में आए उछाल के अलावा सरिये के दाम भी एक महीने में दो सौ से 300 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गए हैं।

About The Author

You may have missed