चायली पंचायत को सेनेटाइज़ करने स्वयं मैदान में उतरे प्रधान और ब्लॉक समिति सदस्य….

सफ़ाई कर्मियों का इंतज़ार किए बिना चायली पंचायत की प्रधान मीरा ठाकुर और पंचायत समिति के सदस्य जोगिंद्र सिंह ने स्वयं ही मोर्चा संभाल लिया।
शिमलाः (पहाड़ी खेती, समाचार ) कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये सरकार पूरी सावधानी बरत रही है। वायरस को रोकने के लिये सफ़ाई व्यवस्था , कूड़े का निष्पादन पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सरकार के सफ़ाई कर्मियों का इंतज़ार किए बिना चायली पंचायत की प्रधान मीरा ठाकुर पंचायत समिति के सदस्य जोगिंद्र सिंह ने स्वयं ही मोर्चा संभाल लिया। इस मुहिम में पंजाब केसरी की पत्रकार निशा और पहाड़ी खेती के मुख्य सम्पादक एन. पी. सिंह भी साथ हो लिए सभी ने मिल कर पंचायत के ढान्डा क्षेत्र को स्वयं ही सेनेटाइज कर दिया। इस दौरान क्षेत्र के मुख्य मार्गों ,बाज़ार ,दुकानो, एटीएम एवं गली मार्गों को सेनेटाइज किया गया।

इस दौरान समूह ने एंटीबेक्टिरीयल पाउडर का छिड़काव भी किया ताकि किसी तरह का संक्रमण सार्वजनिक स्थलों पर ना हो।
साथ ही पंचायत प्रधान ने व्यापार मंडल,स्थानीय दुकानदारों, लोगों आदि से आग्रह किया कि वे पैसे ना एकत्र कर अभावग्रस्त तथा गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिये खाने की व्यवस्था में साथ दें। इस बारे व्यापार मंडल एवं स्थानीय लोगों ने आश्वासन दिया कि वे जरूरतमंद लोगों के लिये एक स्थान पर राशन एकत्रित करेंगे ताकि उन्हें जरूरत के हिसाब से वितरित किया जा सके।
उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वे अपने आस-पास सफ़ाई का ध्यान रखें और साथ ही जरूरतमंद की मदद भी करें।इस समूह द्वारा अपने आप सफ़ाई का ज़िम्मा उठाना पहले भी एक मिसाल बन चुका है। और आज इनके द्वारा स्वयं क्षेत्र को सेनेटाइज करना एक सराहनीय कदम है।
About The Author
