कुल्लू: 15 कमरों का मकान राख, दुकान का स्टोर भी जल कर स्वाह, लाखों का नुक्सान….

IMG_20220130_194633
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 30, जनवरी ) कुल्लू जिले के बाह्य सराज की ग्राम पंचायत करशैईगाड़ के गांव चलात्थर में ढाई मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। घटना शनिवार रात करीब दस बजे के आसपास की है। 15 कमरों का मकान जलकर राख हो गया।

काष्ठकुणी शैली के बने इस मकान में भड़की आग को बुझाने के लिए आसपास के गांव के लोग भी पहुंचे, लेकिन आग को नहीं बुझाया जा सका। मकान के एक कमरे में सोए चौकीदार को ग्रामीणों की मदद से बचाया गया है।

अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान आंका गया है। बताया जा रहा है कि मकान में एक स्टोर था जिसे अधिक नुकसान हुआ है। मकान मालिक ज्ञान चंद निवासी चलात्थर का है। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं लग पाया है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। स्थानीय निवासी परसराम ने बताया कि शनिवार रात करीब दस बजे के आसपास आग लगी। आसपास के कई गांव के लोग मौके पर आग बुझाने को पहुंचे, लेकिन मकान लकड़ी का होने से इसे बचाया नहीं जा सका।

उन्होंने बताया कि यहां पहले एक दुकान हुआ करती थी लेकिन अब यहां दुकान का स्टोर है। स्टोर में खाने-पीने के सामान के अलावा कपड़ा, लोहा आदि जल गया है। उन्होंने बताया कि यहां पर चौकीदार भगत राम भी रहता था, लेकिन उसे आग की कोई भनक नहीं लगी और आग बुझाने पहुंचे ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। करशैईगाड़ पंचायत की प्रधान शारदा देवी ने कहा कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है।

मकान और सामान जलकर स्वाह हो गया है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से पीड़ित ज्ञानचंद को हरसंभव मदद देने की मांग की है। वहीं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि नुकसान का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए हैं। कहा कि पीड़ित को प्रशासन की ओर से नियमावली के तहत हरसंभव मदद दी जाएगी ।

साभार: अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed