कैबिनेट बैठक जारी, फाइव डे वीक खत्म, बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू, जानिए कब से खुलेंगे स्कूल, पढ़े पूरी खबर..

IMG_20220131_145858
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 31, जनवरी )

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। बैठक में कोरोना के घटते मामलो को देखते हुए 5 डे वीक को खत्म कर दिया गया है।

वहीं 3 फरवरी से ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने का निर्णय बैठक में लिया गया है। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 1 फरवरी मंगलवार से शिक्षकों का स्कूलों में आना अनिवार्य कर दिया गया है। विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षाएं 3 फरवरी से लगेंगी।कक्षाओं की क्षमता के 50 फीसदी हिसाब से विद्यार्थी बिठाये जाएंगे।

शिक्षा उपनिदेशकों के माध्यम से स्कूलों के प्रिंसिपल को आदेश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों के स्कूल आने के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जाए। फाइव डे वीक की व्यवस्था भी खत्म हो गई है। अब सप्ताह में 6 दिन सरकारी कार्यालयों में कामकाज होगा। हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा।

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा। कैबिनेट बैठक अभी जारी है।

About The Author

You may have missed