नगर निगम शिमला में वार्डों के परिसीमन को लेकर बैठक आयोजित….

DSC_0007_copy_800x424
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 04, फरवरी ) उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में वीरवार को नगर निगम शिमला में वार्डों के परिसीमन को लेकर उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी व शिमला ग्रामीण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।


उन्होंने बताया कि नगर निगम शिमला में वार्डों के परिसीमन का प्रारूप प्रस्ताव 10 फरवरी, 2022 को प्रकाशित किया जाएगा। इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को 8 फरवरी से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। प्रस्ताव के प्रकाशन के उपरांत 17 फरवरी, 2022 तक नगर निगम शिमला के लोगों की आपत्तियां ली जाएगी।


उन्होंने बताया कि आपत्तियां दर्ज करने के उपरांत सात दिनों के भीतर 24 फरवरी, 2022 से पहले उनका निपटारा किया जाएगा। उसके उपरांत 03 मार्च, 2022 तक मण्डलायुक्त के पास अपील कर सकते हैं। 08 मार्च, 2022 तक मण्डलायुक्त अपीलों का निपटारा करेंगे, जिसके उपरांत 09 मार्च, 2022 तक परिसीमन के अंतिम आदेश जारी किए जाएंगे, तथा 11 मार्च, 2022 से पहले वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी किया जाएगा।


बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल सचिन कंवल, उपमण्डलाधिकारी शिमला ग्रामीण बाबू राम शर्मा, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी मंजीत शर्मा, तहसीलदार शिमला शहरी व शिमला ग्रामीण के अतिरिक्त अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

About The Author

You may have missed