भारी बर्फबारी: शिमला पुलिस ने जारी की ‘ट्रैवल एडवायजरी’…..

बर्फ में_copy_865x577
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 04, फरवरी ) शिमला तथा आस -पास के इलाकों के साथ-साथ जिले के ऊपरी क्षेत्रों में पिछले दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है। भारी बर्फबारी को लेकर शिमला पुलिस ने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों के लिए ट्रैवल एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि कुफरी, नारकंडा, खिड़की और खड़ापत्थर तथा शिमला शहर में लक्कड़ बाजार रोड़ यातायात के लिए बंद है।

NHAI, PWD तथा नगर निगम शिमला द्वारा सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य प्रगति पर है। शिमला पुलिस निवेदन करती है कि उपरोक्त मार्गों से बर्फ हटने तक यात्रा न करें। अत्यधिक आवश्यकता होने पर वैकल्पिक सुरक्षित मार्ग का उपयोग करें।

About The Author

You may have missed