ICC Men’s ODI Player Rankings: टॉप -3, में विराट कोहली के करीब पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा, बाबर आजम नंबर वन पर कायम…..

IMG_20220209_153420
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 09, फरवरी ) आईसीसी की ताजा मेंस वनडे रैंकिंग (ICC Men’s ODI Player Rankings) में बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पूर्व कप्तान विराट कोहली के करीब पहुंच गए हैं। ODI रैंकिंग में विराट दूसरे और रोहित तीसरे नंबर पर कायम हैं।

लेकिन रेटिंग प्वाइंट के मामले में रोहित पूर्व कप्तान विराट के करीब पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में हाफ सेंचुरी लगाने वाले रोहित के अब 807 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं जबकि विराट के 828 है। विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित के पास विराट को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका है।

वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 873 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर कायम हैं। इसके अलावा फखर जमां और जो रूट एक-एक स्थान के सुधार के टॉप-10 में पहुंच गए हैं। बाकी टॉप-10 में बल्लेबाजों की लिस्ट में और कोई बदलाव नहीं हुआ है। विराट और रोहित टॉप-10 में केवल दो ही भारतीय बल्लेबाज हैं। भारत के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ऑलराउंडरों की रैंकिंग में चार स्थान ऊपर चढ़कर टॉप-20 में पहुंच गए हैं।

साभार: livehindustan.com, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed