कुल्हाड़ी से भाभी की हत्या करके भागे देवर ने लगाई फांसी, पेड़ से लटका मिला युवक, पढ़े पूरी खबर..

रोहडू: पहाड़ी खेती, समाचार ( 15, फरवरी ) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहडू में मलखून टीर गांव में भाभी की हत्या के आरोपी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी युवक का शव पुलिस की टीम को सर्च अभियान के दौरान गांव से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका मिला है। आरोपी युवक भाभी की हत्या के बाद मौके से फरार हो गया था। इसके बाद रोहडू पुलिस की अलग अलग टीमें बनाकर उसकी तलाश शुरू की थी।

आरोपी के शव के साथ पुलिस को हत्या में प्रयुक्त हथियार, उसका मोबाइल भी मिला है। डीएसपी रोहडू चमन लाल ने बताया कि युवती के हत्या कर मौके से फरार आरोपी युवक का शव वारदात स्थल से थोड़ी दूरी पर पेड़ से लटका मिला है। पुलिस नें आरोपी युवक के शव बरामद कर आगामी कारवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को रोहडू के मलखून गांव में आरोपी अभिषेक नेगी ने अपनी 25 साल की भाभी प्रिया की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था। हालांकि, हत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन चर्चाएं हैं कि जमीन विवाद को लेकर पूरा मामला था। बाद में युवक फरार हो गया था।
घटना के बाद मौके पर पहुँचे एसपी शिमला अभिषेक यादव ने बताया कि एक युवती की निर्मम हत्या के बाद खुदकुशी का मामला सामने आया है। युवक ने जहां जरा सी कहासुनी पर इतनी बडी घटना को अंजाम दिया है और खुदकुशी कर ली। एसपी ने कहा कि पुलिस ने मामले को लेकर सभी पहुलुओं व साक्ष्यों को एकत्र कर आगामी कारवाही शुरू कर दी है।
About The Author
