Ukraine Crisis: भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी….

IMG_20220215_134024
Spread the love

यूक्रेन को लेकर चल रहे तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है कीव स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है

नई दिल्ली:   पहाड़ी खेती, समाचार ( 15, फरवरी ) यूक्रेन को लेकर चल रहे तनाव के बीच भारतीय नागरिकों के लिए कीव स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, वर्तमान स्थिति की अनिश्चितताओं को देखते हुए दूतावास ने भारतीयों (खासकर उन छात्रों को जिनका वहां रहना आवश्यक नहीं है) को यूक्रेन छोड़ने की मंगलवार को सलाह दी है।

वहीं, सोमवार को अमेरिका ने कहा था कि वो यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच कीव में अपने दूतावास को पश्चिमी यूक्रेनी शहर लविवि में स्थानांतरित कर रहा है। यही नहीं, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों से अपील की थी कि वो जितनी जल्दी हो सके यूक्रेन को छोड़ दें। इस दौरान बाइडेन ने ये भी कहा था कि यूक्रेन में हालात बहुत अलग हैं, जिसकी वजह से यहां चीजें तेजी से बदल सकती हैं। NBC को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अमेरिकी नागरिकों को अब यूक्रेन से चले आना चाहिए।

अपनी बात को जारी रखते हुए बाइडेन ने कहा था, “हम दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक के साथ काम कर रहे हैं। यह एक बहुत ही अलग स्थिति है और चीजें जल्दी से बदल सकती हैं।” इस बीच संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों से बात की थी। इस दौरान उन्होंने देशों के बीच बढ़ते तनाव पर “गंभीर चिंता” व्यक्त की थी और उन तनावों को कम करने के लिए कूटनीति की मांग भी की।

साभार: Lokmat News, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed