कुमार विश्वास को केन्द्र सरकार ने दी वाई कैटेगरी की सुरक्षा, CRPF के जवानों का रहेगा घेरा….

IMG_20220219_193024
Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 19, फरवरी ) कुमार विश्वास को गृह मंत्रालय ने वाई कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है। सूत्रों के जरिए आ रही खबर के मुताबिक आईबी की रिपोर्ट के बाद कुमार विश्वास को सुरक्षा दी गई है।

हालांकि केंद्र सरकार के इस फैसले पर सवाल भी उठ रहे हैं, क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा खुलास किया था। दरअसल कुमार विश्वास ने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे।

कुमार विश्वास ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का सपना पंजाब की सत्ता हासिल करना है। अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा कि मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनना है या स्वतंत्र देश (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री। इस बयान के बाद पंजबा की सियासत में भुचाल आ गया है। राहुल गांधी से लेकर सीएम चुन्नी ने अरविंद केजरीवाल को इसपर घेरा है। चऱणजीत सिंह चन्नी ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुमार विश्वास के दावे की जांच की मांग की थी।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, कुमार कवि विश्वास को सशस्त्र सुरक्षा दी गई है। इसमें 11 सीआरपीएफ रे जवान उनकी सुरक्षा में रहेंगे।

साभार: News 24, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed