अगर आपने भी नहीं दिया है वोट तो खाते से कट जाएंगे पैसे, जानें क्या है पूरा सच…..

IMG_20220222_093431
Spread the love

सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर आपने चुनाव में वोट नहीं दिया तो आपके खाते से पैसे कट जाएंगे…

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 22, फरवरी )

देश के 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया (Social media) पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर आपने चुनाव में वोट नहीं दिया तो आपके खाते से पैसे कट जाएंगे।

अगर आपने वोट नहीं दिया है तो क्या आपके खाते से भी पैसे कट जाएंगे। आइए आपको इस वायरल मैसेज की सच्चाई के बारे में बताते हैं-

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज का फैक्ट चेक कराया गया है। PIB ने इस मैसेज की सच्चाई का पता लगाने के लिए इसका फैक्ट चेक किया है।

PIB ने किया ट्वीट
PIB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर लिखा है कि यह मैसेज पूरी तरह से भ्रामक है। यह दावा फर्जी है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने इस तरह का कोई भी फैसला नहीं लिया है।

दावा है फर्जी
आपको बता दें इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में जो मतदाता वोट नहीं देंगे, उनके बैंक खातों से ₹350 चुनाव आयोग द्वारा काट लिए जाएंगे।

इस तरह के मैसेज से रहें सावधान
पीआईबी ने फैक्ट चेक के बाद में इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है। पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें। पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा। ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं।

किसी भी मैसेज का करा सकते हैं फैक्ट चेक
अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं।

आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है। इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं।

साभार: ABP न्यूज़, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed