अरविंद दिग्विजय नेगी मामला: वीसी फारका ने CBI के पूर्व निदेशक एम. नागेश्वर राव के ट्वीट का समर्थन करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की…..

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 23, फरवरी ) पिछली सरकार में हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव रहे वीसी फारका ने भी सीबीआई के पूर्व निदेशक एम. नागेश्वर राव के ट्वीट का समर्थन करते हुए कहा है कि एनआईए के पूर्व अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी के मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा है कि वह आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी की हिमाचल प्रदेश पुलिस में रही कार्यप्रणाली से अवगत रहे हैं। वह बहुत ईमानदार रहा है। चूंकि अरविंद एनआईए का अधिकारी रहा है।
एनआईए देश का प्रतिष्ठित संस्थान है। यह जांच अन्य एजेंसी करे तो उसकी निष्पक्षता पर सवाल खड़ा नहीं होगा। इसलिए इसकी जांच सीबीआई को दी जानी चाहिए और पारदर्शिता से सभी पक्षों को देखा जाना चाहिए।
राव ने ट्वीट किया है कि पेरेंट केस को भी एनआईए ने ही जांचा था तो संस्थागत पूर्वाग्रह और पक्षपात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। राव ने भी इस मामले को सीबीआई को सौंपने का केंद्रीय गृह मंत्रालय को सुझाव दिया है।
साभार: अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
