बजट सत्र : पहले दिन विपक्ष का हंगामा: बोले- राज्यपाल का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा, नाखुश विपक्ष ने सदन से किया वाकआउट….

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 23, फरवरी ) हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन ही विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन से वाकआउट किया। 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ तो आधे घंटे बाद नेता प्रतिपक्ष ने सदन में ही राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा करार दिया और सदन में नारेबाजी करने के बाद सदन से बाहर आ गए। इस दौरान विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि राज्यपाल द्वारा आज सदन में बजट भाषण पढ़ा जा रहा है वह पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है। बजट भाषण में केंद्र सरकार का गुणगान किया जा रहा है और आभार जताया जा रहा है लेकिन चार सालों में केंद्र सरकार से कोई भी मदद नही मिल पाई है।
सीएम दिल्ली जाते है वहा से बेरंग लौटे है। प्रधानमंत्री यहां आए कोई मदद की घोषणा नही की। सदन को गुमराह किया जा रहा है। ये सरकार पूरी तरह से नाकाम हो गई है और जनता नकार चुकी है। प्रदेश में कानून व्यस्था चरमाई है।
सदन में कहा कि सेवा और समृद्धि के चार साल है लेकिन ये नाकामी ओर बर्बादी के ये चार साल है। प्रदेश में माफिया दनदना रहा है। बेरोजगारी को दूर करने के लिए कुछ नही किया गया किसान बागवान परेशान है और खाद मिल नही रही है। ये सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।
About The Author
