यूक्रेन के 40 से अधिक सैनिक, लगभग 10 नागरिक मारे गए, कई दिशाओं से यूक्रेन में घुसी रूसी सेना…..

IMG_20220224_164153
Spread the love

रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन के 40 से अधिक सैनिक, लगभग 10 नागरिक के मारे जाने की सूचना है यूक्रेन सीमा रक्षक ने कहा कि रूस की जमीनी सेना कई दिशाओं से यूक्रेन के अंदर प्रवेश कर चुकी है रूसी हमले के बाद यूक्रेन ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं

कीव : पहाड़ी खेती, समाचार ( 24, फरवरी ) रूस- यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन के 40 से अधिक सैनिक, लगभग 10 नागरिक के मारे जाने की सूचना है। समाचार एजेंसी एएफपी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के हवाले से ये बात कही है।

यूक्रेन सीमा रक्षक ने कहा कि रूस की जमीनी सेना कई दिशाओं से यूक्रेन के अंदर प्रवेश कर चुकी है। यूक्रेन के खार्किव के पास चुगुयेव में एक सैन्य हवाई अड्डे से काला धुआं उठता देखा गया। वहीं खबर ये भी है कि यूक्रेन ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं।जेलेंस्की ने दूसरे देशों से रक्षा की अपील की। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि जो देश की रक्षा करना चाहता है उसे हम हथियार देंगे। हमारे शहरों के वर्गों में यूक्रेन का समर्थन करने के लिए तैयार रहें।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी हमले के बाद उनके देश ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं। जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को रूस के साथ संबंध तोड़ने के फैसले की घोषणा की, जब उसने अपने पड़ोसी पर बड़े पैमाने पर हवाई और मिसाइल हमला किया। रूसी सेना को यूक्रेन में दाखिल होते हुए देखा गया है। यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि देश की सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और पश्चिमी देशों से रक्षा सहायता का भी अनुरोध किया है।

पुतिन के ऐलान के बाद यूक्रेन में लगातार धमाके हो रहे हैं। रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस और हवाई सुरक्षा को तबाह कर दिया है। वहीं यूक्रेन का भी कहना है कि उसने रूस के पांच प्लेन और हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं। कीव में यूक्रेन नागरिक छिपने के लिए भूमिगत मेट्रो स्टेशनों की शरण ले रहे हैं।

साभार: Lokmat News, ANI, ट्विटर सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed