सुरक्षा में चूक, शिमला के रिज मैदान पर पहुंची पंजाब नंबर की इनोवा गाड़ी…..

IMG_20220225_172604
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 25, फरवरी ) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में अक्सर पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों में रहती है। ताजा मामले में भी कुछ ऐसा हुआ है, दरअसल, वाहनों के लिए प्रतिबंधित रिज मैदान पर एक बार फिर से पंजाब नंबर की इनोवा गाड़ी पहुंच गयी। हैरानी की बात है कि विधानसभा बजट सत्र के चलते राजधानी में जगह जगह पुलिस तैनात है। इसके बावजूद भी गुरुवार को शाम करीब 7:30 पर बाहरी राज्य की इनोवा गाड़ी शिमला के रिज मैदान पर पहुंची गई। 

https://youtu.be/GHsWchzuX4s
साभार: हिमदर्शन

जानकारी के अनुसार, लक्कड़ बाजार होते हुए पंजाब नंबर की निजी इनोवा गाड़ी रिज पर राष्ट्रीय ध्वज के पास पहुंच गई और ठीक राष्ट्रीय ध्वज के नीचे करीब 5 मिनट तक पार्क रही और पुलिस को भनक भी नहीं लगी। बाद में यह गाड़ी फिर लक्कड़ बाजार की तरफ चली गई। दरअसल, लक्कड़ बाजार में पुलिस चेकपोस्ट है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि वहां पुलिस ने गाड़ी को रिज की और आते हुए क्यों नहीं देखा ?

बता दें कि पिछले दिनों अलगाववादी तत्वों द्वारा प्रदेश में अशांति फैलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री व कई अन्य नेताओं को अज्ञात नम्बर से धमकी भरे फोन काल आ चुके है। इन धमकी भरे सन्देशों के बाद फिर नए साल के जश्न पर रिज मैदान को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली थी। रिज मैदान हमेशा अलगाववादी तत्वों के निशाने पर रहा है।

गौर करने योग्य बात है कि हिमाचल में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकती है।

साभार: हिमदर्शन, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed