चुनावी वर्ष के बजट में वो बातें नहीं है जिनका जिक्र भाजपा ने 2017 के चुनावी घोषणा पत्र में किया था: संजय अवस्थी….

IMG_20220226_102549_copy_800x498
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 26, फरवरी )

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही चर्चा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में भाजपा सरकार का यह अंतिम बजट है। संजय अवस्थी ने कहा कि चुनावी वर्ष के बजट सत्र में वो बाते नही है जिनका जिक्र भाजपा ने 2017 के चुनावी घोषणा पत्र में किया था।

अर्की के विधायक संजय अवस्थी

अवस्थी ने सदन में कहा कि कोरोना महामारी पर राजनीति नही होनी चाहिए। कोरोना काल मे जितनी मौते होने का आंकड़ा बताया जा रहा है उतनी मौते कोरोना महामारी से नही हुई है।

उन्होंने कहा कि सरकार को कोरोना काल मे हुई मौत के आंकड़ों का ऑडिट करवाकर महामारी से मरने वालों का सही आंकड़ा बताना चाहिए।

About The Author

You may have missed