शिमला: बर्फबारी के चलते सड़क पर फिसली कार, सावधानी बरतें…..

IMG_20220226_182531_copy_801x416_1
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 26, फरवरी ) राजधानी शिमला में आज सुबह से ही बारिश और बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आ गई है जिससे राजधानी शिमला में भी जमकर बर्फबारी की संभावनाएं बनती जा रही है।

बर्फबारी के चलते सड़क पर फिसलन बनी हुई है। इसी बीच बालूगंज के समीप एक निजी कार फिसल कर रेलिंग से टकरा कर सड़क किनारे लटक गई। सड़क किनारे रेलिंग लगी होने से बड़ा हादसा टल गया। वाहन चालकों से निवेदन है कि बर्फबारी के दौरान विषेश सावधानी बरतें।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी तथा मैदानी क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की हुई है।

About The Author

You may have missed