‘No War Please’, रूस -यूक्रेन जंग के बीच रूसी टेनिस खिलाड़ी ने दिया दिल जीतने वाला संदेश: देखें वीडियो…..

IMG_20220226_202104
Spread the love

दुबई : पहाड़ी खेती, समाचार ( 26, फरवरी ) नई दिल्ली: पूरी दुनिया की नजर इस वक्त यूक्रेन पर टीकी है। रूसी सैनिक यूक्रेन की कई शहरों में तबाही मचा रही है। युद्ध में कई जाने जा चुकी है। रूस के टेनिस खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव ने शांति की अपील की है।

रुबलेव इस समय दुबई में टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। आंद्रे रुबलेव ने फाइनल मैच में नो वार प्लीज का मैसेज दिया। उन्होंने मैच के दौरान टीवी ब्रॉडकास्टर के कैमरे की स्क्रीन पर No war please लिख दिया।

दुनिया में सातवें नंबर के रुबलेव ने अपने सेमीफ़ाइनल मैच में पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज़ को 3-6, 7-5, 7-6 (5) से हराकर। इसके बाद कैमरे पर अपना संदेश लिखा। जैसे ही रुबलेव का मैसेज स्क्रीन पर नजर आता है तो स्टेडियम में दर्शक तालियां बजाने और शोर मचाने लगते हैं।

रुबलेव से पहले रूस के ही टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने भी युद्ध को लेकर संदेश दिया। अभी मेदवेदेव मैक्सिको ओपन खेल रहे हैं। मेदवेदेव ने कहा था, ‘एक टेनिस खिलाड़ी होने के नाते मैं पूरी दुनिया में शांति को बढ़ावा देना चाहता हूं। हम कई अलग-अलग देशों में खेलते हैं। यह सब समाचार सुनना आसान नहीं है। मैं शांति चाहता हूं।’

गौरतलब है कि UEFA चैंपियंस लीग का फाइनल रूस से शिफ्ट कर दिया गया है। पहले फाइनल मुकाबला सेंट पीटर्सबर्ग में खेला जाने वाला था, लेकिन अब इसको पेरिस में शिफ्ट कर दिया गया है।

साभार: News 24, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed