डलहौजी के मॉल रोड मार्केट में लगी आग, 5 दुकानें जल कर राख…..

IMG_20220228_135459
Spread the love

चंबा : पहाड़ी खेती, समाचार ( 28, फरवरी ) हिमाचल के चंबा जिले के डलहौजी में गांधी चौक (Gandhi Chowk) पर सोमवार तड़के आग लगने से पांच दुकानें जलकर राख (Fire in Shops) हो गईं।

मुख्य बाजार में सोमवार सुबह करीब 3 बजे भड़की आग ने भयंकर तबाही मचाई। आग की लपटों ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी। वहीं आईपीएच विभाग के कर्मचारियों व एयर फोर्स स्टेशन डलहौजी का अग्निशमन दस्ता भी आग पर नियंत्रण पाने में जुट गया था।

आग इतनी भीषण थी की इसने पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिस जगह से आग भड़की उस भवन के नीचे होटल के कमरे हैं। गनीमत रही की आग को काबू कर लिया गया। अन्यथा होटल व साथ ही स्थित अन्य बाजार खाक हो सकता था। जानकारी के मुताबिक दुकानों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है।फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने फोन पर बताया कि 5 दुकानें जली है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। सभी को 20 हज़ार फोरी राहत दी जा रही है।

साभार: News 18, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed