Breaking news: यूक्रेन के यूरोपीय संघ में शामिल होने के आवेदन को मिली मंजूरी, थोड़ी देर में होगा फैसला…..

IMG_20220301_195814
Spread the love

कीव/नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 1, मार्च ) यूक्रेन पर रूस के हमले का आज छठा दिन है। इस जंग में अभी तक हजारों सैनिकों और आम लोग मारे जा चुके हैं। जान गंवाने वाले लोगों में एक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा भी शामिल हैं।

इस बीच बड़ी खबर आई है कि यूरोपीय संसद ने यूक्रेन के यूरोपीय संघ में शामिल होने के आवेदन को मंजूरी दे दी है। यूक्रेन की समाचार एजेंसी कीव पोस्ट के मुताबिक इस संबंध में एक ईयू में एक विशेष प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके तहत यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल करने के मुद्दे पर मतदान होगा।

बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय संघ में शामिल होने के अनुरोध पर सोमवार को हस्ताक्षर किए थे। और सोमवार को ही रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस में मौजूदा तनाव को लेकर करीब 03:30 घंटे वार्ता चली थी। इस बातचीत में यूक्रेन ने मांग रखी कि रूस क्रीमिया और डोनबास समेत पूरे देश से अपनी सेना वापस ले।

साभार: News 24, Kyiv Post, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed