आसिफ जलाल ने संभाला आई.जी. (बी.एस.एफ.) पंजाब फ्रंटियर का पदभार …..

अमृतसर : पहाड़ी खेती, समाचार ( 02, मार्च ) आई.पी.एस. अधिकारी आसिफ जलाल ने इंस्पैक्टर जनरल बी.एस.एफ. पंजाब फ्रंटियर का पदभार संभाल लिया है। आसिफ जलाल ने वर्ष 2002 में हिमाचल प्रदेश कैडर में प्रवेश किया था और इस दौरान वह हिमाचल प्रदेश में ए.एस.पी. व एस.पी. भी तैनात रहे।
इसके बाद केन्द्र सरकार में डैपुटेशन पर गए और सी.बी.आई. में भी बतौर एस.पी. तैनात रहे।
इसके बाद आई.जी.पी. शिमला रेंज व आई.जी.पी. विजीलैंस ब्यूरो तथा एंटी क्रप्शन में भी तैनात रहे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एमरजैंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम तथा महिलाओं के लिए गुडिय़ा हैल्पलाइन व शक्ति बटन जैसे अभियान भी चलाए।
साभार: पंजाब केसरी, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
