हिमाचल: घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत, 60 यूनिट तक बिजली खपत पर इस महीने से नहीं आएगा बिल…..

IMG_20220302_140242
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 02, मार्च ) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में 11 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। चूंकि प्रदेश में 60 यूनिट तक मासिक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को इस महीने से बिजली बिल नहीं आएंगे।

ऐसे में 125 यूनिट तक 1 रुपए की दर से उपभोक्ताओं को बिजली बिल आएगा. जहां पर प्रदेश में बीते मंगलवार से यह नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। ऐसे में प्रदेश के करीब 4 लाख घरेलू उपभोक्ताओं की मासिक बिजली खपत 60 यूनिट तक रहती है। बता दें कि इन उपभोक्ताओं से अब मीटर रेंट के 40 रुपए और फिक्स चार्ज के 15 रुपए भी नहीं लिए जाएंगे। ऐसे में 60 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बोर्ड की ओर से कोई भी बिल जारी नहीं होगा।

दरअसल, हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के मुताबिक 125 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले 7 लाख ग्राहकों को 1.55 रुपए प्रति यूनिट की जगह 1 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिल दिए जाएंगे।वहीं, बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढ़वाल ने बताया कि वो सभी उपभोक्ता जिनकी बिजली की खपत 60 यूनिट प्रति माह है, जिन्हें 1 रुपये प्रति यूनिट बिजली का बिल देना पड़ता था। हालांकि अब उनसे किसी तरह का पैसा नहीं लिया जाएगा। इसमें फिक्स चार्ज और मीटर रेंट की भी पूरी तरह से छूट रहेगी।

11 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

बता दें कि प्रदेश में 60 यूनिट तक आने वाले वर्ग में लगभग 4 लाख से अधिक घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं और 60 यूनिट से आगे 125 यूनिट तक खपत करने वाले करीब 7 लाख से अधिक घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। कुल 11 लाख से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। राज्य सरकार की ओर से इन राहतों की एवज में राज्य बिजली बोर्ड को करीब 90 करोड रू. की राशि दी जाएगी।

जानिए इस तरह होंगी बिजली की नई दरें

गौरतलब है कि राज्य बिजली बोर्ड की ओर से जारी बयान के अनुसार इसमें फिक्सड चार्जेज और मीटर रेंट की भी पूरी तरह से छूट रहेगी।इसके साथ ही जिन घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की खपत 125 के यूनिट तक है और इन्हें वर्तमान में सरकार द्वारा पहले से ही अनुदान युक्त दर एक रुपए 55 पैसे प्रति यूनिट देना पड़ता है, इसमें सरकार ने 55 पैसे की और छूट दी है। अब इन्हें केवल 1 रुपये प्रति यूनिट देना होगा।

साभार: TV 9 भारतवर्ष, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed