पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 1 लाख कर्मी करेंगे विधानसभा के बाहर प्रदर्शन : प्रदीप ठाकुर

IMG-20220302-WA0031
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 02, मार्च ) NPSEA के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पदयात्रा 23 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च को विधान सभा में पहुंच रही है। तीन मार्च को सुबह 9 बजे टूटीकंडी बायपास से प्रदेश भर के कर्मचारी विधान सभा के लिए पदयात्रा करेंगे और फिर विधानसभा में एक लाख कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष  विजय कुमार बंधुज पूरी राष्ट्रीय टीम के साथ इस धरने में हिस्सा लेंगे।

प्रेस सचिव अनिल बनयाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अभी मिली सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री ने विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर  कमेटी गठन की बात कही है। हमें अब कोई कमेटी नहीं चाहिए। 

प्रदेश  सरकार से एक ही मांग हम कर रहे है पुरानी पेंशन बहाली।  प्रदेश के कर्मचारियों को कई समय तक गुमराह करते रहे कि पुरानी पेंशन को केंद्र सरकार ही बहाल कर सकती है लेकिन राजस्थान सरकार ने ओ पी एस की घोषणा के बाद   सरकारों का भंडा फोड़ कर दिया जो कर्मचारियों को  कई सालों से गुमराह कर रहे थे।  3 मार्च को होने वाले प्रदर्शन में प्रदेश भर से 1 लाख कर्मचारी हिस्सा ले रहे है। तीन मार्च को कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए विधान सभा के बाहर रुकेंगे इसके साथ ही चार मार्च को बजट तक अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। 

About The Author

You may have missed