कानपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद रनवे से बाहर स्ट्रक्चर से जा टकराया विमान, सामने आया वीडियो…..

कानपुर : पहाड़ी खेती, समाचार ( 06, मार्च ) कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया है। दरअसल, चेन्नई से कानपुर पहुंचा तट रक्षक का डोर्नियर विमान लैंडिंग के बाद हादसे का शिकार हो गया। विमान की लैंडिंग के समय उसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से विमान लैंडिंग के बाद भी नहीं रूका और रनवे से बाहर चला गया। काफी देर तक रनवे पर चलने के बाद विमान एक ढांचे से टकरा गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पूरे हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
इस बीच एयरपोर्ट के अधिकारियों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार विमान के बाएं इंजन ने लैंडिंग के ठीक बाद काम करना बंद कर दिया था। इसलिए जैसे ही पायलटों ने विमान को उतारा, वह दाईं ओर चला गया और टकरा गया। हादसे के बाद विमान को भी बड़ा नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार को हुआ, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
साभार: Lokmat News, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
