शराब का सेवन न करें, परन्तु यदि करना हो तो पहले ठहरने की व्यवस्था करें: हिमाचल प्रदेश पुलिस

IMG_20220306_230511
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 06, मार्च ) हिमाचल प्रदेश पुलिस के अनुसार हर साल हजारों की संख्या में प्रदेश में फिसल कर गिरने से लोगों की मौत हो जाती है। पुलिस ने सार्वजनिक सलाह देते हुए एडवाइजरी जारी कर कहा है कि :-

  • शराब का सेवन न करें, परन्तु यदि करना हो तो पहले ठहरने की व्यवस्था करें।
  • रात के समय यात्रा ना करें यदि करनी पड़े तो टॉर्च का प्रयोग करें।
  • पहाड़ी पर चढ़ते उतरते समय छड़ी का प्रयोग करें।
  • पहाड़ पर जाते समय अपने परिवार को सूचित करें
  • पहाड़/चट्टान पर सेल्फी ना लें।
  • वर्षा या बर्फ में यात्रा ना करें।
  • यात्रा करने से पहले मौसम का पूर्वानुमान जॉच ले।
  • प्राथमिक उपचार किट अपने साथ रखें।
  • बच्चों को भी सावधानी से यात्रा के नियम सिखाएं।

About The Author

You may have missed