दर्दनाक हादसा: पिकअप ने आल्टो कार को मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल, पढ़े पूरी खबर..

अर्की/कुनिहार : पहाड़ी खेती, समाचार ( 07, मार्च ) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में कार सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि अन्य 1 घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कुनिहार धर्मपुर मार्ग पर झांजी काम्प्लेक्स के समीप एक पिकअप और आल्टो कार में टक्कर हो गई।
सूचना के मुताबिक पिकअप नम्बर 01TA-4004 ने दूसरी ओर से आ रही एक अल्टो कार नम्बर HP-11A-3984 को जोरदार टक्कर मारी। जिसमे सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने तुरंत अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान दीपक गावँ बागी बखालग व योगेश गावँ शानन के रूप में हुई है।
डीएसपी रमेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि बीती रात को कुनिहार में एक्सीडेंट में घायलों को अर्की अस्पताल भेजा गया था । जहाँ उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है । उन्होंने बताया कि आज मृतकों के पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ।
About The Author
