क्राईम रिपोर्ट: शिमला में स्कूल से घर लौट रही 10वीं की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, FIR दर्ज….

IMG_20220308_134206
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 08, मार्च ) हिमाचल प्रदेश में महिला दिवस से कुछ दो दिन पहले एक नाबालिग छात्रा से हैवानियत की गई है। छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। आरोपियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार, 3 मार्च की यह घटना है। पुलिस को छह मार्च को शिकायत मिली थी और मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के परिजनों ने महिला पुलिस थाना में शिकायत दी है। पीड़िता के बयान के अनुसार, दसवीं की नाबालिग छात्रा ने कहा कि वह 3 मार्च को स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर को लौट रही थी। बाजार में दो युवक मिले और उसे जबरदस्ती जंगल की तरफ ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है और इस मामले में आईपीसी की धारा 376डी, 506, 34 व पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

नाबालिग के परिजन पहले शर्म की वजह से चुप रहे। लेकिन बाद में उन्होंने मामला दर्ज करवाया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बनी है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता का कहना है कि वह दोनों युवकों को नहीं जानती है। वहीं, राजधानी शिमला में पेश आई इस घटना के बाद महिला सुरक्षा पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

शिमला पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी में आरोपियों का कोई सुराग मिल सकता है।

साभार: हिमदर्शन, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed