पाकिस्तानी छात्रा ने PM मोदी का कहा शुक्रिया-बोली आज आपकी वजह से लौट रही हूं अपने वतन: देखें वीडियो….

IMG_20220309_113610
Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 09, मार्च ) यूक्रेन पर रूस के हमले फिलहाल जारी हैं और अब तक देश के कई शहरों को भारी नुकसान पहुंचा है। युद्ध के इस माहौल के बीच में भारत अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाल रहा है। रूस-यूक्रेन जंग के बीच फंसी पाकिस्तान की अस्मा शफीक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय दूतावास को शुक्रिया कहा है। दरअसल भारतीय दूतावास की मदद से से अस्मा शफीक को यूक्रेन से निकाला गया है और वह अपने वतन वापस लौट रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मानवीय गलियारे से लोगों को सुरक्षित निकालने का मौका दिया। मानवीय गलियारे से केवल भारतीयों को ही नहीं बल्कि अन्य देशों के नागरिकों को भी निकाला जा रहा है। इन विदेशी नागरिकों में पाकिस्तान की रहने वाली अस्मा शफीक भी शामिल थी जो मानवीय गलियारे से यूक्रेन से बाहर निकली। अस्मा शफीक ने भारतीय दूतावास और पीएम मोदी को उन्हें सुरक्षित निकाले जाने के लिए धन्यवाद कहा।

साभार: पंजाब केसरी, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed