चुनाव के नतीजों से पहले झूमा शेयर बाजार: सेंसेक्स में 1223 अंकों का उछाल, निफ्टी 16300 के पार ….

IMG_20220309_210149
Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 09, मार्च ) घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। रूस और यूक्रेन संकट (Russia Ukraine War) के बीच आज का दिन निवेशकों के लिए अच्छा रहा।

बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1223.24 अंक यानी 2.29 फीसदी बढ़कर 54,647.33 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 331.90 अंक (2.07 फीसदी) ऊपर 16,345.35 पर बंद हुआ।

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,48,35,078.65 करोड़ रुपये हो गया। सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें, तो मेटल के अलावा सभी सेक्टर्स में तेजी आई है। इन सेक्टर्स में इतनी आई बढ़त-

  • बैंक -1.98 फीसदी
  • ऑटो – 2.85 फीसदी
  • फाइनेंस सर्विस – 2.04 फीसदी
  • एफएमसीजी – 1.41 फीसदी
  • आईटी – 1.10 फीसदी
  • मीडिया- 4.05 फीसदी
  • फार्मा – 1.67 फीसदी
  • पीएसयू बैंक – 1.92 फीसदी
  • प्राइवेट बैंक – 1.97 फीसदी
  • रियल्टी – 3.05 फीसदी

साभार: Times Now नवभारत, ट्विटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed