CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के टर्म -2 की परीक्षा की तारीखें घोषित की, 26 अप्रैल से होगी शुरुआत…..

IMG_20220311_163844
Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 11, मार्च ) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस बार की 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

बोर्ड ने बताया है कि ये परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होगी। कोरोना महामारी की वजह से इस बार बोर्ड की परीक्षाएं दो टर्म में ली जा रही हैं। पिछले ही साल सीबीएसई ने 2022 की बोर्ड परीक्षाओं को दो बार में कराने की घोषणा की थी।

पहले टर्म की परीक्षा कराई जा चुकी है। वहीं, दूसरे टर्म की परीक्षा दोनों बोर्ड (10वीं और 12वीं) के लिए 26 अप्रैल से शुरू की जाएगी। बोर्ड ने टर्म- II परीक्षा के लिए डेट शीट जारी करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह ध्यान में रखते हुए कि स्कूल महामारी के कारण बंद थे, उसने दो परीक्षाओं के बीच काफी अंतर दिया है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि डेट शीट तैयार करते समय जेईई-मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को भी ध्यान में रखा गया है।

साभार: Lokmat News, ANI, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed